NEW DELHI : दिल्ली मेट्रो में आज से नया किराया लागू हुआ. अधिकतम 5 रुपए तक दिल्ली मेट्रो में टिकट के दाम बढ़े. सामान्य दिनों में दूरी के आधार पर 1 से 4 रुपए तक किराया बढ़ा. वहीं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए 5 रुपए तक टिकट के दाम बढ़े
0 से 2 किमी की दूरी तक का किराया 10 से बढ़कर अब 11 रुपए हुआ. 2 से 5 किमी की दूरी का किराया 20 से बढ़कर अब 21 रुपए हुआ. 5 से 12 किमी के सफर पर अब देने 30 के बजाय 32 रुपए होंगे.
12 से 21 किमी की दूरी का किराया 40 से बढ़कर अब 43 रुपए हुआ. 21 से 32 किमी की दूरी का किराया 50 से बढ़कर अब 54 रुपए हुआ. वहीं 32 किमी के सफर पर अब 60 के बजाय देने 64 रुपए होंगे. DMRC ने बतौर मिनिमल इंक्रीज किराया बढ़ाने का फैसला किया.
