नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला, बोले- मंगला पशु बीमा योजना केवल कागजों तक सीमित रह गई है नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला, बोले- मंगला पशु बीमा योजना केवल कागजों तक सीमित रह गई है

जयपुरः नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मंगला पशु बीमा योजना सिर्फ कागजों तक सीमित है. भाजपा ने पशुपालकों से किया वादा निभाया नहीं. कांग्रेस सरकार की कामधेनु योजना ठंडे बस्ते में है. लाखों पशुपालक योजना के अभाव में परेशान हुए. भाजपा ने एक साल तक नई बीमा योजना शुरू नहीं की.

पशु बीमा पंजीकरण 80 लाख से घटकर 20 लाख रह गया. 9000 में से केवल 700 पशु बीमा दावे स्वीकृत है. भाजपा सरकार पशुपालकों के हितों की अनदेखी कर रही है. राजस्थान में पशुधन सर्वाधिक, पर बीमा व्यवस्था सबसे कमजोर है. भाजपा ने किसानों-पशुपालकों को केवल वोट बैंक समझा. व्यापक पशुधन बीमा योजना शीघ्र लागू हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *